बरोदा चुनाव परिणाम से भाजपा-जेजेपी गठबंधन की चूलें हिली : केवल धींगड़ा

11/11/2020 4:17:33 PM

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : नेता प्रतिपक्ष के मिडिया सलाहकार व अतीत में सरकार में मिडिया सलाहकार रहे केवल धींगड़ा ने बड़ा बयान दिया है -"बरोदा चुनाव परिणाम से भाजपा-जेजेपी गठबंधन की चूलें हिली हैं "उन्होंने कहा कि जिस सत्ता से जुड़े सरकार में विधायक विधानसभा में धरने देते हों, एक पार्टनर दल के एक विधायक अपने दल को दो फाड़ करने की धमकी अतीत में दे चुकें हों, वह अब कितना लम्बा साथ निभाएंगे यह देखने वाली बात रहेगी | 

केवल धींगड़ा ने कहा कि बरोदा उपचुनाव में जनता ने सत्ता पक्ष के एक साल की शाशन व्यवस्था ,कृषि कानूनों ,सब को नाकार दिया है। जनता समझदार है इशारों में बहुत कुछ समझा गई है। बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को बहुमत देकर बरौदा की जनता ने दिखा दिया है कि उन्हें ना तो केंद्र की मोदी सरकार के तानाशाही भरे फैसले मंजूर हैं और ना ही प्रदेश में भाजपा-जजपा की सरकार की कार्यप्रणाली ही जनहित में दिख रही है।

इस चुनाव का परिणाम सीधे-सीधे केंद्र के काले किसान कानूनों के खिलाफ हरियाणा की जनता का फैसला है औऱ जनता ने साफ संदेश दे दिया है कि अब इन काले कानूनों की पैरवी करने वाली हरियाणा की भाजपा-जेजेपी सरकार की उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है। ये दोनों पार्टियां पिछली बार अलग अलग लड़ी थी, लेकिन इस बार मिलकर चुनाव लड़ी हैं, इसके बावज़ूद कांग्रेस की जीत का मार्जन दोगुणा से ज़्यादा हो गया, यानि भाजपा-जेजेपी का ये गठबंधन मिलकर भी कांग्रेस का मुकाबला नहीं कर पाया। 

 

Manisha rana