बारिश में बेसमेंट की दीवार गिरी, 10 मकानों में आई दरार, 450 लोगों को रेस्क्यू किया
punjabkesari.in Thursday, Aug 14, 2025 - 05:25 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बादशाहपुर की नीलकंठ कॉलोनी में निर्माणाधीन बेसमेंट की दीवार गिरने से करीब 10 मकानों में दरार आ गई। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, दमकल, सिविल डिफेंस सहित एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया। टीम ने मौके पर पहुंचकर न केवल दरार आए मकानों को खाली कराया बल्कि आसपास के कुछ अन्य मकानों को भी खाली करा लिया गया। इन 10 मकानों में पीजी बनाए हुए थे जिसमें करीब 450 लोग रह रहे थे। अधिकारियों की मानें तो इंजीनियरों की टीम को भी जांच के लिए मौके पर बुलाया गया है। जब तक यह सुनिश्चित नहीं हो जाता कि यह बिल्डिंग सुरक्षित हैं तब तक किसी को भी बिल्डिंग में प्रवेश की अनुमति नहीं है। फिलहाल इन बिल्डिंगों से बाहर निकाले गए लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
एसडीएम संजीव सिंगला के मुताबिक, सेक्टर-69 बादशाहपुर की नीलकंठ कॉलोनी के पीछे एमथ्रीएम बिल्डर का एक प्रोजेक्ट बन रहा है। इस प्रोजेक्ट के निर्माण के लिए बेसमेंट की खुदाई की जा रही है। आधे बेसमेंट की खुदाई करके यहां दीवार बना दी गई थी जबकि शेष की खुदाई पूरी कर यहां दीवार बनाए जाने का कार्य शुरू किया गया था। खुदाई के बाद अभी काम दोबारा शुरू हो पाता कि देर रात से अचानक बारिश शुरू हो गई। इस बारिश में यहां से मिट्टी धंसने लगी और देखते ही देखते यहां मिट्टी धंसने के साथ ही पहले से बनाई गई दीवार का एक हिस्सा भी गिर गया जिसके कारण इस निमार्णाधीन साइट के साथ बने मकानों की नींव कमजोर हो गई और इनकी दीवारों में दरार आ गई।
अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलते ही गुड़गांव पुलिस सहित दमकल, सिविल डिफेंस व एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया। जिन्होंने इन बिल्डिंगों में रह रहे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें दूसरे स्थान पर भेज दिया। वहीं, बिल्डिंगों के गिरने की आशंका को देखते हुए आसपास के भी कुछ मकान खाली कराए गए हैं ताकि कोई हादसा न हो। अधिकारियों ने बताया कि मौके पर स्ट्रक्चरल इंजीनियरों की एक टीम को बुलाया गया है। यह टीम जांच के बाद जब तक इन बिल्डिंगों के सुरक्षित होने की रिपोर्ट नहीं दे देती तब तक लोगों को वापस यहां नहीं आने दिया जाएगा।
फिलहाल मौके पर एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस के साथ-साथ पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है ताकि किसी भी तरह का कोई हादसा न हो।