Burning train: बठिंडा-दिल्ली इंटरसिटी के इंजन में लगी आग, यात्रियों में रहा अफरा तफरी का माहौल

2/8/2024 5:33:11 PM

झज्जरः जिले के बहादुरगढ़ में एक बड़ा रेल हादसा टल गया है। मिली जानकारी के अनुसार बठिंडा-दिल्ली इंटरसिटी ट्रेन के इंजन में आग लग गई। आग ट्रेन के पिछली साइड में लगे इंजन के केबिन में लगी थी। ट्रेन के इंजन से धुआं उठता देख किसी अनहोनी की आशंका के चलते अफरा तफरी मच गई।

इस दौरान कुछ ट्रेन में सवार यात्रियों ने आग लगने की सूचना रेलवे को दी। जिसके बाद ट्रेन को रोककर आग पर काबू पाया गया।  आगजनी के बाद ट्रेन 15 मिनट तक आसौदा के पास रुकी रही। हलांकि आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया, जिसके बाद ट्रेन को गंतव्य की तरफ रवाना कर दिया गया। 

ट्रेन में लगी इस आग से किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। आग पता जब चला तो उस वक्त ट्रेन आसौदा के पास पहुंच चुकी थी। करीब 9 बजे लोको पायलट को इंजन में आग लगने की सूचना मिली तो उसने तुरंत ब्रेक लगाए। इसके बाद ट्रेन में मौजूद अग्निशमन यंत्रों से आग पर काबू पा लिया गया।  रेलवे अधिकारियों के अनुसार आग कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Saurabh Pal