दिव्यांग खिलाड़ियों पर BCCI मेहरबान: तीन-तीन लाख रूपये देने की घोषणा

10/14/2019 7:00:04 PM

भिवानी(अशोक): भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड दिव्यांग खिलाडिय़ों पर मेहरबान हुआ है। इंग्लैंड में आयोजित दिव्यांग विश्व कप जीतने वाले खिलाडिय़ों को 3-3 लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की गई हैं। इतना ही नहीं, दिव्यांग टीम के प्रशिक्षक सुलक्षण कुलकर्णी को भी तीन लाख रु पये की राशि मिलेगी। इसके साथ-साथ टीम के साथ गए सहयोगी स्टाफ को भी दो-दो लाख रु पये की राशि से नवाजा जाएगा।

बता दें कि इंग्लैंड में क्रिकेट बोर्ड द्वारा पहला दिव्यांग क्रिकेट विश्व कप आयोजित किया गया था। भारत के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया और विश्व कप पर अपना कब्जा जमाया। फिजिकल चैलेंजेड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों द्वारा बीसीसआई को पत्र लिखकर विश्व कप विजेता टीम को प्रोत्साहित करने का अनुरोध किया गया था। 

पीसीसीएआई के महासचिव रवि चौहान ने बताया कि भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ने पीसीसीएआई की इस अपील पर त्वरित कार्रवाई की और खिलाडिय़ों के लिए तीन-तीन लाख रु पये की प्रोत्साहन राशि की घोषणा की दी। उन्होंने बताया कि टीम के साथ गए सहयोगियों को भी दो-दो लाख रु पये की राशि दी जाएगी और टीम के प्रशिक्षक को तीन लाख रूपये मिलेंगे। 

उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ने दिव्यांग खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित कर ऐतिहासिक कदम उठाया है। निश्चित रूप से दिव्यांग खिलाड़ी भी पूरी ऊर्जा के साथ मैदान में उतरेंगे और भारतीय परचम विदेशी जमीन पर फहराएंगे। 

Shivam