कुट्टू का आटा खाने से पहले सावधान, अस्पतालों में बढ़ रहा मरीजों का आंकड़ा

4/4/2022 6:19:15 PM

पानीपत(अनिल): नवरात्रों में कुट्टू के आटे की डिमांड बढ़ने के साथ ही अब मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। मिलावटखोर अपने फायदे के लिए लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने से पीछे नहीं हट रहे। ताजा मामला पानीपत जिले से सामने आया है जहां देर रात आटे से बने पकवान को खाने से कई लोगों की तबियत खराब हो गई औऱ सिविल हस्पताल में भर्ती करवाया गया। अब तक कुट्टू का आटा खाने से 11 मरीज अस्पताल पहुंच चुके हैं औऱ अभी ये आंकड़ा बढ़ सकता है।

लोगों का कहना है कि नवरात्री उपवास के बाद शाम को कुट्टू के आटे का पकवान खाकर सोए थे। अचानक सभी को उल्टी दस्त लग गए और धीरे धीरे तबियत ज्यादा बिगड़ने लगी। सभी को सामने हस्पताल लाया गया जहाँ उनका इलाज चल रहा है 

वहीं डॉक्टरों ने नवरात्रों के दिनों में इस आटे के इस्तेमाल न करने की सलाह दी है क्योंकि कुट्टू के पुराने आटे में माइक्रो टॉक्सिक विष के कण उत्पन्न हो जाते हैं जो कि सेहत के लिए हानिकारक हैं।


 

Content Writer

Vivek Rai