क्रेडिट कार्डं का ये काम करवाने को लेकर कहीं आपको भी न लग जाए लाखों का चूना, बरतें सावधानी

3/1/2024 4:34:43 PM

रोहतकः साइबर ठग आए दिन नए नए तरीके अपनाकर लोगों को ठगते हैं। ताजा मामला सामने आया है रोहतक से जहां क्रेडिट कार्ड पर लगे चार्ज हटवाने के नाम पर एक युवक से धोखाधड़ी  की गई। पुलिस के अनुसार गांव नांदल निवासी जयबीर ने बताया कि उसके पास एक क्रेडिट कार्ड है। अज्ञात युवक ने उसके मोबाइल पर फोन कहा कि आपके कार्ड पर एक्सट्रा चार्ज लगा हुआ है।

युवक ने जयबीर के नंबर पर एक लिंक भेजा और कहा कि यह लिंक खोलेगे तो क्रेडिट कार्ड पर लगा एक्सट्रा चार्ज हट जायेगा। जयबीर ने जैसे ही युवक द्वारा भेजे गए लिंक को ओपन किया तो उसके क्रेडिट कार्ड से 99935 रूपये कट गए। लाखनमाजरा थाना पुलिस ने इस संबंध में पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात युवक के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Content Writer

Isha