ऑनलाइन टिकट बुक करवाने पर रखें सावधानी, हो सकती है कैंसल!

3/6/2020 12:49:20 PM

जाखल (बृजपाल) : लाइन में लगने से बचने के लिए यात्री ई-टिकट का सहारा लेते हैं लेकिन दलाल से ऑनलाइन टिकट बुक करवाने पर कभी-कभी टिकट कैंसल भी हो सकती है। जाखल रेलवे स्टेशन के आसपास और शहर के क्षेत्र में ई-टिकट बनाने वाले दलाल सक्रिय हैं। आर.पी.एफ . ने कई बार ऐसे दलालों को पकड़कर उनसे हजारों रुपए के ई-टिकट जब्त किए हैं, इसके बावजूद दलाल बाज नहीं आ रहे।

शहर व आसपास के क्षेत्र में जितने भी ऑनलाइन टिकट बुक होते हैं, उनकी सूची रेलवे बोर्ड तक पहुंचती है। वहां से गड़बड़ी का पता चलने पर सूचना आर.पी.एफ . को दी जाती है, जिस पर दलालों को पकड़ कर जेल भेज दिया जाता है। आर.पी.एफ . द्वारा पकड़े जाने वाले दलाल अपनी आई.डी. से दूसरों के टिकट बनाकर ज्यादा कीमत में बेचते हैं, इसकी जानकारी मिलने पर आर.पी.एफ . ऐसे लोगों को सर्च करती है। उसके बाद उन्हें पकड़ लेती है। स्वयं की आई.डी. से अपना ही टिकट बुक हो सकता है।

Isha