बाबा रामदेव के शिष्य बालकृष्ण एवं उनकी टीम पर मधुमक्खियों का हमला, 6 से ज्यादा लोगों को काटा

3/26/2017 1:02:54 PM

मोरनी/कालका (अनिल/रावत):ईको-टूरिज्म थापली में योग गुरु बाबा रामदेव के शिष्य आचार्य बालकृष्ण जब लोगों को मोरनी क्षेत्र में बनने वाले विश्व स्तरीय हर्बल फॉरैस्ट को लेकर आयोजित कार्यक्रम में चर्चा कर रहे थे, तब अचानक मधुमक्खियों के एक बड़े झुंड ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों ने आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को काटा, जिन्हें नागरिक अस्पताल पंचकूला रैफर कर दिया गया। मोरनी के ईको-टूरिज्म थापली में बरगद के पेड़ के ऊपर मधुमक्खियों का काफी बड़ा छत्ता था। कार्यक्रम के दौरान अचानक दिल्ली से आए विजय सिंह, कपिल सानी, अखिलेश कुमार, पिंजौर थाने के ए.एस.आई. जीत सिंह, डी.के. चौहान पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इसमें दिल्ली निवासी अखिलेश कुमार, कपिल सानी, विजय सिंह की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उन्हें सामान्य अस्पताल पंचकूला पहुंचाया गया। अखिलेश कुमार के कानों में बहुत सारी मधुमक्खियां घुस गई, जिनको आचार्य बालकृष्ण ने निकालकर घायल को कुछ राहत पहुंचाई। आचार्य बालकृष्ण ने घायलों को तुरंत आर्युवैदिक नुस्खों से प्राथमिक उपचार भी दिया।