मुख्यमंत्री के दौरे से पहले डिवाइडर रिपेयर कर रहे 4 मजदूरों को कार चालक ने कूचला

punjabkesari.in Thursday, Jul 04, 2019 - 09:44 PM (IST)

कैथल (सुखविंद्र सैनी): मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दौरे से पहले आनन-फानन में की जा रही तैयारियां एक मजदूर परिवार के लिए मुसिबत बन गई हैं।  घटना कैथल की है जहां 5 जुलाई को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का दौरा है, जिसके लिए अंबाला रोड पर डिवाईडर रिपेयर कर रहे 4 मजदूरों को तेजगति से आ रही एक कार ने कूचल दिया। चारों मजदूरों को तुरंत राहगिरों ने सिविल अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में बिहार निवासी अमरजीत को गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने पीजीआई. चंडीगढ़ रैफर कर दिया। वहीं अमरजीत की पत्नी व कैथल निवासी जयपाल, शरणवीर को हल्की चोट आई हैं। 

PunjabKesari, Accident, Police, car, Driver

बता दें कि अंबाला रोड पर हिंदू स्कूल के निकट टूटे डिवाइडर को दुरुस्त करने के लिए पी.डब्ल्यू.डी. विभाग द्वारा एक ठेकेदार को ठेका दिया हुआ था। मुख्यमंत्री के शुक्रवार को कैथल दौरे के चलते ठेकेदार द्वारा आनन-फानन में काम किया जा रहा था। बिना सांकेतिक बोर्ड लगाए मजदूरों से काम करवाया जा रहा था। अंबाला रोड की तरफ से आई एक तेजगति कार चालक ने डिवाइडर रिपेयर कर रहे मजदूरों को सीधी टक्कर मार दी। इस हादसे में मजदूरों की रेहड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। रेहड़ी में सीमेंट, रेता एवं बजरी डाली हुई थी, जो टक्कर लगने के बाद सडक़ पर बिखर गई। हादसे के गाड़ी चालक गाड़ी छोडक़र फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

PunjabKesari, Accident, Police, car, Driver
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Naveen Dalal

Related News

static