हरियाणा प्रदेश में दी जा रही हैं किसानों को बेहतर सुविधाएं: कृषि मंत्री

4/13/2021 9:36:14 AM

गुडग़ांव (ब्यूरो): हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के मंत्री जयप्रकाश दलाल ने आज कहा कि विपक्षी दलों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को डर दिखाया जा रहा है कि मंडियां और एमएसपी खत्म हो जाएंगी जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों से अब पूछो कि क्या प्रदेश में मंडियां खत्म हुर्इं, एमएसपी पर खरीद हो रही है या नहीं? बल्कि प्रदेश में मंडियां पहले से बेहतर ढंग से चल रही हैं, कहीं कोई दिक्कत नहीं है और पैसा भी सीधा किसानों के खातों में जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि किसानों को अलग-अलग डर दिखाकर डराने का प्रयास किया जा रहा है जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। किसानों के लिए सुविधाएं भी पहले की अपेक्षा बढाई जा रही हैं।  श्री दलाल आज गुरूग्राम जिला की फरूखनगर तथा पटौदी अनाज मंडियों में फसल खरीद के प्रबंधों का जायजा लेने और किसानों को दी जा रही सुविधाओं को लेकर किए गए इंतजामों का निरीक्षण करने के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे। सबसे पहले वे फरूखनगर अनाज मंडी गए और वहां का जायजा लिया। किसानों व आढ़तियों से बातचीत की।

इसके बाद वे पटौदी अनाज मंडी गए। कहा कि हमारा लक्ष्य है कि प्रदेश के किसानों को मंडियों में अधिक से अधिक सुविधाएं मिले और किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। प्रदेश सरकार का प्रयास है कि किसानों को उनकी फसल का ज्यादा से ज्यादा भाव मिले। इसी उद्देश्य से सरकार मंडियों में फसल खरीदती है।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha