आईपीएल क्रिकेट के मैच पर लगा रहे थे सट्टा, 4 गिरफ्तार, 41 हजार की नगदी बरामद

punjabkesari.in Sunday, Oct 11, 2020 - 11:52 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): सीआईए स्टाफ की टीम ने सेक्टर-12 स्थित मकान से क्रिकेट मैच पर सट्‌टा लगाते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 41000 रुपये नगद मोबाइल व एलईडी बरामद की है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सीआईए एएआई अनिल कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सेक्टर-12 स्थित एक मकान में कुछ युवक राजस्थान व दिल्ली के बीच चल रहे आईपीएल के क्रिकेट मैच पर सट्‌टा लगा रहे हैं। जिस पर टीम वहां पहुंची। टीम ने मोबाइल से एक युवक की आवाज सुनी। वह कह रहा था इस ओवर में उसकी 2000 रुपये की येस है। जिस पर टीम ने छापा मारकर वहां से चार युवकों को पकड़ा। 

युवकों की पहचान अशोक नगर निवासी साहिल उर्फ कालू, मंडी किलोवाली, पंजाब निवासी पुनित, चार मरला के हिमांशु व गांव कामी के नरेंद्र के रूप में दी। पुलिस ने उनके पास से 41000 रुपये, मोबाइल, एलईडी, डायरी बरामद की। उनके खिलाफ सिविल लाइन थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि क्रिकेट मैच पर सट्‌टा लगाने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static