बकाया बिजली ट्यूबवैल कनेक्शन की मांग को लेकर भड़की भाकियू, किया रोष प्रदर्शन

12/22/2022 3:47:44 PM

चरखी दादरी (पुनीत) : किसानों को बकाया बिजली ट्यूबवेल कनेक्शन नहीं दिए जाने के विरोध में भाकियू ने सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान भाकियू ने सरकार को रोड जाम कर बड़ा आंदोलन की चेतावनी दी और स्पष्ट किया कि बिजली ट्यूबवैल कनेक्शन नहीं मिले तो किसानों संग सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे। भाकियू ने बिजली मंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा।

प्रदर्शन के बाद भाकियू महासचिव हरपाल भांडवा व पूर्व सीपीएस रणसिंह मान ने कहा कि बाढड़ा क्षेत्र के लोग केवल कृषि कार्यों पर आधारित हैं। सिंचाई के लिए किसान केवल ट्यूबवैल पर आधारित हैं। बाढड़ा क्षेत्र को डॉर्क जोन घोषित कर रखा है लेकिन यहां सिंचाई के लिए कोई विकल्प मौजूद नहीं होने के कारण किसानों की स्थिति दिन-प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है। इसलिए किसानों को बकाया बिजली कनेक्शन दिए जाए ताकि किसान अपने खेतों में फसलों की सिंचाई कर परिवार का भरण-पोषण कर सके।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)          

Content Writer

Manisha rana