भाकियू चढूनी ग्रुप ने हरियाणा सरकार को दिया अल्टीमेटम, 24 नवम्बर को रेलवे ट्रैक नहीं GT रोड करेंगे जाम

11/17/2022 3:20:11 PM

चंडीगढ़ : भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम चढूनी ने वीरवार यानि आज चंडीगढ़ प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत की। जिसमें उन्होंने यह जानकारी दी कि किसान 24 नवंबर को रेलवे ट्रैक नहीं जीटी रोड जाम करेंगे। उन्होंने कहा कि यह फैसला रेलवे की पूरे भारत में सभी मामले वापस लेने की घोषणा के बाद लिया गया है। 

वहीं गुरनाम चढूनी ने कहा कि गृहमंत्री अनिल विज का बयान केवल गुमराह करने वाला है। किसान आंदोलन के सभी केस वापस नहीं लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने 24 नवंबर से पहले हरियाणा से संबंधित किसान आंदोलन के दौरान के सभी केस और आंदोलन के पहले के सभी केस वापस न लिए तो मोहड़ा अनाज मंडी (अंबाला) के पास जीटी रोड जाम किया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Manisha rana