रोहतक में नहीं दिखा भारत बंद का असर, दुकानदार बोले- पहले कोरोना ने मारा अब बंद से क्या होगा हासिल

12/8/2020 3:16:36 PM

रोहतक(दीपक): किसान संगठनों द्वारा आज भारत बंद के आह्वान को देखते हुए रोहतक के सभी मुख्य बाजार , सभी शिक्षण संस्थान अस्पताल,  सरकारी कार्यालय हर  रोज की तरह खुले नजर आ रहे हैं। इस हालात में यंहा बंद का कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है । दुकानदारों ने कहा है कि लंबे समय से चली महामारी के कारण उनके धंधे चौपट हो गए अब बंद से क्या हासिल होने वाला है ।किसानों की जायज मांग के लिए वह हमेशा समर्थन करते रहेंगे ।उधर प्रशासन ने  किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बाजार में पुलिस तैनात कर  गस्त नजर आ रही है।

हर रोज की तरह सुबह होते ही शहर के मुख्य बाजार किला रोड,  एशिया की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट सॉरी मार्केट के दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोलने शुरू कर दी थी । दुकानदारों का कहना है कि बंद से कुछ हासिल होने वाला नहीं है उल्टा लोगों के धंधे पर मार पड़ेगी । लंबे समय से चली आ रही कोरोना महामारी के कारण पहले ही लोगों के धंधे चौपट हो गए हैं ।अब आए दिन की हड़ताल और बंद के कारण रोज कमाने खाने वालों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए जायज मांगों के लिए वह किसानों का समर्थन करेंगे। लेकिन दुकान खुली रहेंगी। अगर कोई जबरदस्ती दुकान बंद करवाएगा तो करनी पड़ेगी

Isha