कादियान के खून खराबे वाले बयान पर मचा बवाल, बचाव में उतरे विधायक भारत भूषण बतरा

4/10/2024 7:44:20 PM

रोहतक(दीपक भारद्वाज): बीते दिनों बेरी विधानसभा में कांग्रेस की रैली में पूर्व विधानसभा स्पीकर व कांग्रेस विधायक रघुवीर कादयान दिए एक बयान पर घमासान मच गया है। दरअसल रैली में मंच से संबोधित करते हुए कादयान ने 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि अगर दीपेंद्र सिंह हुड्डा रिकाउंटिंग करवा लेते तो शायद उस दिन खून खराबा हो जाता। इस बयान ने जहां रोहतक की सियासत में नई चर्चा को जन्म दे दिया है, तो वहीं  भाजपा को बैठे बिठाए कांग्रेस को घेरने का मौका मिल गया है।

वहीं वरिष्ठ काग्रेंस नेता व विधायक भारत भूषण बतरा ने कदयान के बचाव उतरते हुए कहा कि जनता को नुकसान पहुंचाने वाले बयानों से नेताओं को बचाना चाहिए। हालांकि उन्होंने बचाव में यह जरूर कहा कि रघुवीर कादयान पार्टी के सीनियर नेता है और उन्होंने सोच समझकर ही कोई बात कही होगी।

इसके अलावा कांग्रेस विधायक ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में रोहतक विधानसभा से कांग्रेस पार्टी बड़ी जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने 10 साल के शासनकाल में रोहतक विधानसभा में पक्षपात किया है और कोई भी मूलभूत सुविधा रोहतक की जनता को नहीं दी है। इसके चलते जनता में भाजपा के प्रति भारी रोष है। रोहतक विधानसभा में कोई भी विकास कार्य मौजूदा सरकार द्वारा नहीं कराया गया है। यही नहीं सत्ता विरोधी लहर भी इस बार काम कर रही है। इसलिए रोहतक विधानसभा में कांग्रेस पार्टी को बड़ी लीड मिलने वाली है। भारत भूषण ने कहा कि यह इतिहास रहा है कि रोहतक विधानसभा ने जिस प्रत्याशी को जिताया है उसी ने ही लोकसभा में जीत हासिल की है। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Saurabh Pal