भारत जोड़ो यात्रा 9 जनवरी को अंबाला में करेगी प्रवेश, प्रशासनिक अधिकारियों ने रुट का लिया जायजा

1/7/2023 7:05:14 PM

अंबाला(अमन): भारत जोड़ो यात्रा 9 जनवरी को अंबाला पहुंचने वाली है। जिसे लेकर सारी तैयारियां प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई है। इस दौरान 2500 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने दल बल के साथ रुट का जायजा लिया। 9 और 10 जनवरी को अंबाला में ड्रोन उड़ाने पर भी पाबंदी रहेगी।

बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 9 जनवरी की रात को मोहड़ा पहुचेगी । जिसके बाद 10 जनवरी की सुबह अंबाला के मोहड़ा से यात्रा निकलेगी और शाहपुर , अंबाला छावनी और फिर अंबाला शहर में प्रवेश करेगी। इस दौरान राहुल गांधी की यात्रा सैनी भवन में दोपहर का भोजन करेगी और पंजाब के लिए रवाना होगी।

जानकारी देते हुए एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि अंबाला पुलिस ढाई हजार पुलिसकर्मियों को तैनात करेंगी। इस यात्रा के दौरान पुलिस की चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रहेगी। सभी जगह पुलिस तैनात की जाएगी। इसके साथ ही रूट को भी डायवर्ट किया जायेगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)      

Content Editor

Ajay Kumar Sharma