5 जनवरी को पानीपत पहुंचेगी भारत जोड़ो यात्रा, सुरक्षा के लिए 3 हजार सुरक्षाकर्मी रहेंगे मौजूद

1/4/2023 10:29:18 PM

पानीपत(सचिन): राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है। उनकी सुरक्षा के लिए जिले में तीन हजार  से ज्यादा पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं और जहां से राहुल गांधी की यात्रा निकलेगी वहां से ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा दूसरे फेज में पानीपत के सनौली से 5 जनवरी को  एंट्री करेगी। इस दौरान रात में ही सनौली में ठहराव होगा। उसके बाद 6 जनवरी को सुबह 6 बजे सनौली-पानीपत रोड से पदयात्रा शुरू होगी। सुबह 10 बजे जीटी रोड पानीपत में एक बड़े काफिले के साथ चलेगी।  

कांग्रेस नेता बुल्ले शाह ने कहा कि रैली को लेकर कांग्रेस और पूरा हरियाणा उत्साहित है। राहुल गांधी की रैली रिकॉर्ड तोड़ रैली होगी आज तक ऐसी रैली प्रदेश में कहीं भी नहीं हुई होगी और दो लाख से अधिक लोग इस रैली में पहुंचेंगे। क्योंकि मौजूदा सरकार से हर वर्ग परेशान है। एसपी शशांक कुमार सावन द्वारा बैरियली स्थल का दौरा किया गया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। 

    (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Ajay Kumar Sharma