भाकियू ने लघु सचिवालय में सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

8/16/2019 1:29:12 PM

कैथल(जोगिंद्र): भारतीय किसान यूनियन ने आज कैथल के लघु सचिवालय में अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन व नारेबाजी की और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। गौरतलब है कि किसान पिछले काफी लंबे समय से सरकार से अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन और धरने कर रहे हैं पर सरकार ने अभी तक किसानों की मांगों पर गौर नहीं किया जिसको लेकर आज किसान यूनियन ने प्रदर्शन किया और प्रशासन को चेतावनी दी कि मुख्यमंत्री की 20 अगस्त को कैथल में आने वाली जन आशीर्वाद यात्रा का किसान विरोध करेंगे ।

यूनियन के नेता व प्रदेश कोषाध्यक्ष सतपाल दिलवाली ने कहा कि किसानों ने सरकार पर भरोसा किया था 2014 में मोदी जी ने नारा दिया था मैं जानता हूं मैं गरीब परिवार से आया हूं और किसानों की जेब खाली है अगर हमारी सरकार बनती है तो मैं स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करूंगा और किसानों को 50 पर्सेंट प्रॉफिट फसलों के दाम दूंगा लेकिन नरेंद्र मोदी जी  ने किसानों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया और हरियाणा में भी मनोहर सरकार के लगभग 5 साल पूरे होने वाले हैं उन्होंने भी वादा पूरा नहीं किया। 

मुख्यमंत्री जी कहते हैं कि हरियाणा में किसानों की कोई समस्या नहीं है कोई मुद्दा नहीं है यह बात मीडिया भी जानता है कि केंद्र और हरियाणा सरकार ने किसानों की एक भी मांग को पूरा नहीं किया किसान लगभग 5 सालों से सड़कों पर उतरे हैं सरकार  किसानों की कोई सुनवाई नहीं कर रही 20 अगस्त को कैथल से जन आशीर्वाद यात्रा निकलेगी जिसमें मुख्यमंत्री भी होंगे भारतीय किसान यूनियन उस यात्रा का विरोध करेगी आज इसी को लेकर कैथल डीसी को हम ज्ञापन देने जा रहे हैं और चेतावनी भी दे रहे हैं कि हम इस यात्रा का विरोध करेंगे इसकी जिम्मेदार जिला प्रशासन व सरकार होगी

Isha