भाजपा की रैली में जमकर उड़ी आचार संहिता की धज्जियां, कृषि मंत्री थे मुख्यातिथि

punjabkesari.in Sunday, Apr 07, 2019 - 05:21 PM (IST)

गुरुग्राम (सतीश कुमार): सोहना में किसान चौकीदार चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस दैरान कार्यक्रम की तैयारी इतनी जोर शोर से की गई कि सभा स्थल के अलावा दिल्ली अलवर रोड व बाजार के मुख्य मार्ग पर भारी संख्या में होर्डिग बैनर व बीजेपी के चुनाव चिन्ह कमल के फूल के झण्डे लगाकर बीजेपी मय कर दिया गया। इस तैयारी को देखर बीजेपी नेता भले ही फुले ना समा रहे हो लेकिन शायद इन नेताओं को चुनाव आयोग द्वारा दिये गए दिशा निर्देशों की भी कोई चिंता नहीं थी।

PunjabKesari, rally, code of cunduct

लेकिन इस बात को लेकर जब हमने सरकारी छुट्टी होने के चलते फोन पर एसडीएम से बात की तो उन्होंने तो इसे आचार संहिता का उलघन ही ना बता कर चुनावी के खर्चे से जुड़ा हा मामला बताया। वहीं डीसी गुरुग्राम अमित खत्री ने कहा कि इसे गलत बताते हुए आचार संहिता का उलंघन बताया और कार्यवाही करने की बात कही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Related News

static