हरियाणा को मिलेंगे तीन नए नेशनल हाईवे, बढ़ेगी कनेक्टिविटी और जमीन की कीमतें

punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 03:21 PM (IST)

डेस्कः भारतमाला परियोजना के तहत हरियाणा और पंजाब में तीन नए राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) बनने जा रहे हैं। इन हाईवे के निर्माण से न केवल आम लोगों की यात्रा आसान होगी, बल्कि इन इलाकों में जमीन की कीमतों में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी की संभावना है। इससे किसानों और जमींदारों को आर्थिक लाभ मिल सकता है।

तीन हाईवे को मिली केंद्र की मंजूरी

केंद्र सरकार ने जिन तीन हाईवे के प्रस्ताव को मंजूरी दी है, वे निम्नलिखित हैं:

  • पानीपत से डबवाली हाईवे
  • हिसार से रेवाड़ी हाईवे
  • अंबाला से दिल्ली हाईवे

इन सड़कों के निर्माण से जी.टी. रोड पर लगने वाले भारी ट्रैफिक से राहत मिलेगी और दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, तथा जम्मू-कश्मीर के बीच यातायात व्यवस्था बेहतर होगी।

दिल्ली से चंडीगढ़ का सफर होगा आसान

अंबाला और दिल्ली के बीच प्रस्तावित नया हाईवे यमुना नदी के किनारे से गुजरेगा। इसके बन जाने के बाद दिल्ली से चंडीगढ़ की यात्रा का समय लगभग 2 से 2.5 घंटे तक कम हो सकता है। इससे यात्रियों को तेज और सुविधाजनक सफर का लाभ मिलेगा।

पानीपत-डबवाली हाईवे से जुड़े कई शहर

पानीपत से डबवाली तक बनने वाला हाईवे हरियाणा और पंजाब के कई प्रमुख शहरों व कस्बों से होकर गुजरेगा, जिनमें जिनमें डबवाली, कालांवाली, रोरी, सरदूलगढ़, हंसपुर, रतिया, भूना, सन्याणा, उकलाना, लितानी, उचाना, नगूरां और शिठोन जैसे इलाके शामिल है।  

जल्द शुरू होगी निर्माण प्रक्रिया

सरकारी सूत्रों के अनुसार, केंद्र से स्वीकृति मिलने के बाद अब राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) इन परियोजनाओं की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करेगा। DPR को मंजूरी मिलने के बाद टेंडर जारी किए जाएंगे और फिर निर्माण कार्य की शुरुआत की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static