Haryana: फतेहाबाद में CIA और बदमाश में मुठभेड़, भिवानी कोर्ट में फायरिंग केस का आरोपी अरेस्ट

punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 11:09 AM (IST)

फतेहाबाद (रमेश कुमार) : फतेहाबाद जिले के गांव दरियापुर और करनौली के बीच भिवानी सीआईए पुलिस की टीम और एक आरोपी के साथ मुठभेड़ हुई। यह आरोपी रोहित भिवानी की कोर्ट में फायरिंग केस में आरोपी था। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की तो पुलिस की ओर से भी क्रॉस फायरिंग की गई। बताया जा रहा है कि आरोपी रोहित के पैर में गोली लगी। इसके बाद उसे काबू करके पहले फतेहाबाद के सिविल अस्पताल लाया गया। जहां से उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

भिवानी सीआईए को मिला था सुराग 

सूत्रों के मुताबिक आरोपी रोहित सिरसा के गांव रंगड़ीखेड़ा का निवासी है। वह फिलहाल सिरसा शहर में ही प्रीत नगर में रह रहा था। भिवानी सीआईए पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी रोहित फतेहाबाद के पास के किसी क्षेत्र में है। इस पर भिवानी सीआईए की टीम इंस्पेक्टर रविंद्र के नेतृत्व में वहां पहुंची तो आरोपी रोड किनारे खड़ा था। वह वहां से भागने के लिए किसी गाड़ी का वेट कर रहा था। उसी समय पुलिस को अपनी ओर आते देखा तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। क्रॉस फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static