पैरा ताइक्वांडो में भिवानी की छोरी ने जीता इंटरनेशनल गोल्ड(video)

8/18/2018 7:50:56 PM

भिवानी(अशोक भारद्वाज): भिवानी की अरुणा ने कोरिया के सीयान में गत 8 से 10 अगस्त तक आयोजित पैरा ताईक्कवाडों की प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है। ना केवल अरुणा बल्कि उनके साथ के 4 अन्य खिलाडिय़ों ने भी गोल्ड मेडल जीता। वहीं एक खिलाड़ी ने इस प्रतियोगिता में ब्रांज मेडल जीता है। उनका लक्ष्य है कि आने वाले 2020 में ओलंपिक में देश को गोल्ड दिलवाना है। आज भिवानी में पहुंचने पर खिलाडिय़ों का जोरदार स्वागत किया गया।



भिवानी की पैरा ताईक्ववाडों के खिलाडिय़ों ने 43 किलोग्राम भार वर्ग में भिवानी का नाम रोशन किया है। अरुणा का कहना है कि वे इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल लेकर लौटी है तथा उनका लक्ष्य है कि आने वाले ओलंपिक में वे गोल्ड जीत कर देश का नाम रोशन करें।

अरुणा ने कहा कि अगर सरकार खिलाडिय़ों पर ध्यान दे तो वे देश का नाम रोशन करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने बताया कि सरकार खिलाडिय़ों पर पहले ध्यान नहीं देती अगर शुरुआती दौर से ही ध्यान दिया जाए तो कई खिलाड़ी निकल सकते हैं, जो कि देश का नाम रोशन करें। उन्होंने जीत का श्रेय अपने माता पिता व कोच को दिया है। 

Shivam