दिल्ली आंदोलन में बैठे किसानों के लिए गुरुद्वारे से भेजी गई रजाईयां

12/29/2020 7:28:44 PM

भिवानी (अशोक): भिवानी गुरुद्वारे की संगत ने आज सिंधु बॉर्डर पर भिवानी से 125 रजाइयां भेजी ताकि किसान आंदोलन में बैठे किसानों को ठंड से बचाया जाए। आज गुरुद्वारा सिंह साहिब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में गुरुद्वारा द्वारा यह घोषणा की गई कि आने वाले समय मे ओर भी जरूरतें पूरी की जाएगी और आंदोलन को पूरा समर्थन दिया जाएगा।

भिवानी गुरुद्वारा सिंह साहिब द्वारा आज 125 रजाईयां संगत द्वारा एकत्रित की गई। आज ये रजाई शाहजहाँ पुर बॉर्डर पर बैठे किसानों को दी जाएगी ताकि रात के समय धरने पर बैठे किसानों को ठंड से बचाया जा सके। 

गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान इंद्र मोहन ने बताया की किसान अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं और किसानों की जरूरत को देखते हुए ये रजाई भेजी जा रही है। उन्होंने बताया कि रात के समय दिल्ली का तापमान 2 डिग्री हो जाता है। 

Shivam