Bhiwani: पड़ोसी से तंग आकर 17 वर्षीय किशोरी ने खुद को लगाई आग, बुरी तरह झुलसी
punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2024 - 08:47 PM (IST)
भिवानी : बवानी खेड़ा क्षेत्र के किरावड़ गांंव की 17 वर्षीय किशोरी ने पड़ोसी लड़के से तंग आकर खुद आग लगा ली। इस आग से किशोरी बुरी तरह झुलस गई। घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी सहित टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने लड़की के भाई के बयान पर पड़ोस के युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
किशोरी के भाई मोहित ने बताया कि उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है और वह अपने परिवार के साथ किरावड़ गांव में रहता है। मोहित ने बताया कि पड़ोस का युवक जो उसकी बहन को आते जाते तंग करता था। जिसकी वजह से उसने खुद को आग लगा ली। परिजनों ने किशोरी को जली हुई हालत में भिवानी नागरिक अस्पताल ले गए, जहां हालत गंभीर होने के कारण उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)