Rape Case In Bhiwani: भिवानी में सब इंस्पेक्टर पर रेप के आरोप, न्याय न मिलने पर पीड़िता पक्ष ने दी भूख हड़ताल की धमकी

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 02:35 PM (IST)

भिवानी (अशोक भारद्वाज): भिवानी में एक 12वीं की छात्रा ने अपने रिश्ते के ताऊ पर रेप का आरोप लगाया है। आरोपी भिवानी पुलिस में एसआई के पद पर कार्यरत है। पीड़िता और उसकी मां ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं, सोमवार से पीडित पक्ष ने न्याय नहीं मिलने पर लघु सचिवालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना कर दिया है।  

पीड़िता के परिजनों का आरोप

पीड़िता के परिजनों ने बताया कि 30 अगस्त 2024 को उनकी बेटी की पेरेंट्स मीटिंग थी। आरोपी एसआई उनकी बेटी को लेने गया था। वह उसे कार में बिठाकर जंगल ले गया। काले शीशों वाली कार में उसने छात्रा के साथ रेप किया। 7 सितंबर को आरोपी फिर स्कूल के बाहर छात्रा को ले जाने की कोशिश कर रहा था। विरोध करने पर उसने छात्रा की पिटाई की। इस दौरान वहां पीड़िता की तीन सहेलियां पहुंच गईं। छात्रा ने उन्हें बताया कि आरोपी ने उसके साथ गलत काम किया है। सहेलियों ने यह बात स्कूल की टीचर को बताई। टीचर ने पीड़िता की मां को स्कूल बुलाकर पूरी बात बताई। वहीं, उन्होंने  कहा कि महीनो बाद भी न्याय न मिलने पर परेशान होकर प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई न करने के विरोध में लघु सचिवालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना कर दिया है । 

परिजनों ने दी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की चेतावनी

परिजनों ने प्रशासन को जताते हुए कहा कि अगर प्रशासन जल्द आरोपी पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई नहीं करता है तो परिजनों द्वारा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी जाएगी जिसमें किसी भी जानमान की हानि में प्रशासन जिम्मेदार होगा। अब देखना होगा कि इस मामले में पुलिस कहां तक कार्रवाई कर पाती है, यह मामला कितना हकीकत है, इसमें तो पुलिस ही बता पाएगी कि आखिर हकीकत क्या है।लेकिन परिवार इस मामले को लेकर धरने प्रदर्शन पर उतर आया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static