Bhiwani: तोशाम में दिल दहला देने वाली घटना: अज्ञात हमलावरों ने मुस्लिम समुदाय के घर में लगाई आग, इलाके में तनाव का माहौल
punjabkesari.in Sunday, Jul 06, 2025 - 08:20 PM (IST)

डेस्कः भिवानी जिले के तोशाम क्षेत्र के गांव ढाणी माहू में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। करीब 15 से 20 अज्ञात हमलावरों ने मुंह पर कपड़ा बांधकर एक मुस्लिम समुदाय के घर पर हमला किया। उन्होंने पहले घर में तोड़फोड़ की और सामान को बाहर फेंका, फिर पूरे मकान को आग के हवाले कर दिया।
मौके पर पहुंची दमकल और पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक घर का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। घर के बाहर लगी नेमप्लेट पर मालिक का नाम हजारे खान लिखा हुआ था। घटना के वक्त परिवार के सदस्य मौके पर नहीं मिले, जिससे स्थिति और भी चिंताजनक हो गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए तोशाम के डीएसपी दलीप सिंह मौके पर पहुंचे और स्थानीय पुलिस बल के साथ स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और हमलावरों की पहचान के प्रयास जारी हैं। साथ ही क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।
इलाके में तनाव का माहौल
यह घटना न केवल स्थानीय समुदाय बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए चिंता का विषय बन गई है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि जैसे ही शिकायत प्राप्त होगी, आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एक ही परिवार के दो मकानों को नुकसान
तोशाम थाना प्रभारी (SHO) महाबीर सिंह ने बताया कि यह आगजनी असीन नामक व्यक्ति के घर में की गई है। हमले में एक ही परिवार के दो मकानों को नुकसान पहुंचा है। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है। अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)