संपत नेहरा व काला जठेड़ी गैंग के इनामी शार्प शूटर गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद

2/27/2021 9:57:37 AM

भिवानी (अशोक): भिवानी सीआईए-वन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने संपत नेहरा व काला जठेड़ी गैंग के तीन शार्प शूटरों को ऑटोमेटिक हथियारों के बड़े जखीरे सहित गिरफ्तार किया है। ये शार्प शूटर बड़ी वारदात यानि भिवानी को दहलाने की फिराक में थे। इनके पास से 8 ऑटोमेटिक पिस्टल, एक दुनाली, 79 कारतूस, दो बुलेटप्रूफ़ जैकेट व दो वॉकी-टॉकी बरामद किए गए हैं। 



इस बारे भिवानी एसपी अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि राजस्थान में 6 फरवरी को शार्प शूटर राजेश वासी ढाणी केहर (भिवानी), बंसी उर्फ बूडक वासी राजस्थान व अशोक वासी ईशरवाल (भिवानी) ने मिलकर गैंगवार में गैंगस्टर प्रदीप और बीच में आने वाले दो ग्रामीणों सहित चार लोगों को 70 राउंड फायर कर मौत के घाट उतार दिया था। शार्प शूटर राजेश पर राजस्थान पुलिस में 50 हजार रूपये व बंसी पर 5 हजार रूपये का इनाम है। उन्होंने बताया कि राजेश पर हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, लूट व चोरी जैसे 12 तथा ऐसे ही बंसी पर 19 संघीन मामले दर्ज हैं। 



एसपी अजीत सिंह ने बताया कि शार्प शूटर राजेश ढाणी केहरपुरा का भाई अनील 2015 में पुलिस एंकाउंटर में मारा गया था। इस मामले में प्रदीप जैतपुरा गवाह था। इसी के चलते राजेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर राजस्थान में प्रदीप जैतपुरा की हत्या की थी।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

vinod kumar