भिवानी की बेटी बनीं IAS, हरियाणा सिविल सेवा में भी किया था बेहतरीन प्रदर्शन

punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 03:36 PM (IST)

भिवानी : सफलता उन्हीं को मिलती है, जिनके हौसले बुलंद हों...यह कहावत सटीक साबित की है भिवानी की 26 वर्षीय स्वाति अग्रवाल ने। ऑटोमोबाइल कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखने वाली स्वाति ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा में 91वीं रैंक हासिल कर अपने परिवार और जिले का नाम गौरवान्वित किया है।

स्वाति वर्तमान में 2024 बैच की हरियाणा सिविल सेवा (HCS) अधिकारी हैं और चंडीगढ़ मुख्यालय में कार्यरत हैं। इससे पहले वे महेंद्रगढ़ में BDPO के रूप में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। HCS अधिकारी बनने के बाद उन्होंने IAS बनने का लक्ष्य तय किया था, जिसे उन्होंने चौथे प्रयास में साकार कर दिखाया।

पिता करते हैं ऑटोमोबाइल का बिजनेस 

स्वाति की प्रारंभिक शिक्षा भिवानी के हालुवासिया विद्या विहार स्कूल में हुई, जबकि उच्च शिक्षा उन्होंने दिल्ली से पूरी की। जवाहर गली नंबर-1, कृष्णा कॉलोनी की निवासी स्वाति 3 भाई-बहनों में दूसरे स्थान पर हैं। उनके पिता सुशील अग्रवाल ऑटो मार्केट में ऑटोमोबाइल व्यवसाय से जुड़े हैं। परिवार में बड़ी बहन आदिती और छोटा भाई गौरव अग्रवाल है।

HCS में हासिल की थी 35वीं रैंक

स्वाति के पिता सुशील अग्रवाल बताते हैं कि स्वाति ने आठवीं कक्षा में ही IAS बनने का सपना देखा था। परिवार ने उसकी लगन को देखते हुए उसे दिल्ली के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में दाखिला दिलाया। पिछले वर्ष उन्होंने हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा में 35वीं रैंक हासिल की थी, जिसके बाद वे प्रशासनिक सेवा में शामिल हुईं। अब चौथे प्रयास में IAS बनने के साथ उन्होंने अपने सपनों को हकीकत में बदल दिया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static