प्रदेश में जीका वायरस का पहला संदिग्ध मरीज भिवानी का

10/12/2018 11:09:58 AM

भिवानी(मोटू): ब्राजील में 2015 में वहां की बड़ी आबादी को अपनी चपेट में लेने वाला जीका वायरस का प्रदेश में पहला संदिग्ध मरीज लोहारू क्षेत्र के गांव सोहांसड़ा का निकला है। उक्त मरीज को उपचार के लिए उसके परिजनों ने गुडग़ांव के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है। बीमारी से इस समय जयपुर में 22 संदिग्ध मरीजों की पुष्ठि हो चुकी है। इसलिए राजस्थान सरकार का स्वास्थ्य मंत्रालय इस वायरल पर रोकथाम को लेकर अलर्ट हो गया है। 

इसके अलावा बिहार का एक छात्र भी इस वायरस का शिकार मिला है। इसलिए बिहार सरकार ने भी 38 जिलों में इस वायरस को लेकर हाई अलर्ट घोषित किया है। सोहांसड़ा निवासी एक युवक को कई दिन पहले उल्टी और दस्त की शिकायत हुई थी। जब उसे आराम नहीं हुआ तो उसे उपचार के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। वहां के डाक्टरों ने उसे जयपुर में एंडोस्कोपी करवाने के लिए कहा, लेकिन उस रिपोर्ट में उसे कोई बीमारी नहीं बताई तो चिड़ावा के डाक्टरों ने उसे छुट्टी देकर घर भेज दिया। 

Rakhi Yadav