भिवानी पुलिस अधीक्षक ने लगाई वैक्सीन की दूसरी डोज, बोले- टीका पूर्ण रुप से है सुरक्षित

3/10/2021 3:16:31 PM

भिवानी (अशोक भारद्वाज) : भिवानी जिले के नागरिक अस्पताल में आज पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह ने कोविड-19 के बचाव को लेकर दूसरा टीका लगवाया है। जबकि दूसरे टीकाकरण के बाद बोलते हुए पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने कोविड-19 की दूसरी डोज ली है और उन्होंने कहा कि टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है, हर किसी को टीकाकरण करवाना चाहिए।

उन्होंने आम जनता से अपील की है कि कोविड-19 की डोज हमें लेनी चाहिए। इसके लगने के बाद कोई किसी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं होता। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि टीका लगवाने के बाद उन्हें बड़ी खुशी महसूस हुई है। वहीं साथ में उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से सख्त आदेश आए है कि कोविड-19 का तीसरा फेज शुरू हो सकता है, इसलिए उन्होंने भिवानी जिले में कोविड-19 की जागरूकता को लेकर फिर से सख्ती से अभियान शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार के आदेश के बाद शहर में कोविड-19 के प्रति जागरूक करते हुए 1000 चालान शहर में बिना मास्क लगाने वाले वाहन चालकों के कांटे हैं। उन्होंने कहा कि मास्क लगाने में किसी प्रकार की अनुशासनहीनता वाहन चालक न बरते।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Manisha rana