भोंडसी जेल का उप अधीक्षक रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

10/10/2018 11:16:48 AM

गुडग़ांव(ब्यूरो): प्रदेश की मॉडर्न जेल भौंडसी एक बार फिर से विवादों में है। नए मामले में जेल के उप अधीक्षक को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए विजीलैंस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। हिसार के एक शख्स ने विजीलैंस में शिकायत दी थी कि हत्या के केस में भौंडसी जेल में बंद उसके जीजा बंटी को जेल वार्डन द्वारा बेवजह परेशान किया जा रहा है। वह उससे पैसे की मांग करता है। 

बीती मुलाकात पर जेल वार्डन राजेश ने हत्यारोपी बंटी के साले से 10 हजार रिश्वत की डिमांड की थी, जिसकी एवज में राजेश बंटी को हिसार जेल में ट्रांसफर करने की बात कह रहा था। इस शिकायत पर विजीलैंस टीम ने वार्डन को पकडऩे की तैयारी की। शिकायत के आधार पर 10 हजार रुपए उसे दिए गए। रिश्वत के पैसे जब वार्डन ले रहा था तो टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

विजीलैंस जांच अधिकारी सत्यप्रकाश का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। वह ऐसे कितने मामलों में शामिल रहा है। जांच अधिकारी का कहना है कि इससे पहले भी भौंडसी जेल के उप अधीक्षक को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।

 

Rakhi Yadav