वीर सपूत भूपेंद्र का कल पैतृक गांव पहुंचेगा पार्थिव शरीर, पाक की गोलीबारी में हुए थे शहीद

9/6/2020 8:11:32 PM

चरखी दादरी (नरेंद्र): जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलीबारी में शहीद हुए हरियाणा के चरखी दादरी के भूपेंद्र का पार्थिव शरीर का कल पैतृक गांव पहुंचेगा। यहां उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। 



बता दें कि भारत-पाकिस्तान की लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर पाकिस्तान ने गिरी हरकत की। यहां पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलीबारी में भारत का एक जवान शहीद हो गया, वहीं दो अन्य सैनिक घायल हैं। शहीद जवान गनर भूपेन्द्र (23) हरियाणा के चरखी दादरी के गांव बास (अचिना) के रहने वाले थे। 



भूपेंद्र के शहीद होने की खबर जैसे ही गांव में पहुंची तो शोक की लहर दौड़ गई। पूरे गांव में मातम छा गया। बता दें कि शहीद भूपेन्द्र दिसंबर 2015 में सेना में भर्ती हुए थे। उनकी 9 मार्च 2019 यानि करीब 18 माह पहले शादी हुई थी।



वहीं 16 जनवरी 2020 को शहीद भूपेंद्र की पत्नी ने लड़के को जन्म दिया।बेटे ने अभी पिता को ठीक तरह से अभी जाना भी नहीं था कि उससे पहले भी वह शहीद हो गए। परिजनों व गांव वालों को अपने शहीद बेटे पर नाज है। 

vinod kumar