ED की पूछताछ के बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए हुड्डा, लैंड स्कैम को लेकर किया बड़ा दावा

1/19/2024 3:02:51 PM

चंडीगढ़ः पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता ईडी की पूछताछ के बाद पहली बार शुक्रवार को मीडिया से मुखातिब हुए। ईडी द्वारा की गई पूछताछ को लेकर हुड्डा ने कहा कि उनका काम है, मैं गया था जितनी बार बुलाएंगे मैं जाने को तैयार हूं। उन्होंने कहा कि मैं कानून को मानने वाला व्यक्ति हूं। वहीं कांग्रेस नेता ने अपनी सफाई में कहा कि 1 इंज भी जमीन एक्वायर करके प्राइवेड बिल्डर्स को हमने नहीं दी है।

गौरतलब है कि यह मामला हुड्डा के मुख्यमंत्री काल है। उन पर आरोप है कि मानेसर लैंड डील में भूपेंद्र हुड्डा ने प्राइवेट बिल्डरों को फायदा पहुंचाया है। जिसके लिए ईडी ने नोटिस भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया था। हुड्डा से दिल्ली स्थित ईडी दफ्तर में करीब 8 घंट पूछताछ चली थी। 

इस दौरान भूपेंद्र हुड्डा ने चुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस कार्यक्रमों लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। 2024 में कांग्रेस की सरकार बनेगी। सभी कार्यकर्ता कांग्रेस की मजबूती के लिए काम कर रहे हैं। वहीं हरियाणा सरकार को बरसते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि गठबंधन सरकार ने प्रदेश को बेरोजगारी में नंबर-1 पर पहुंचा दिया। हरियाणा पर कर्ज लगातार बढ़ता जा रहा है, इस बार बजट में फिर से कर्ज सरकार बढ़ा देगी। उन्होंने भाजपा और जजपा सरकार को पूरी तरह से फेल बताया है। हुड्डा ने कहा कि इस सरकार को सुझाव देने का कोई फायदा नहीं है।

इस दौरान राम मंदिर में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूछे गए सवाल पर हुड्डा ने कहा कि भगवान राम सब के हैं।  

 (हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Saurabh Pal