भूपेन्द्र हुड्डा के पास नहीं कोई काम, सरकार पर निकालते हैं भड़ास: अनिल विज

6/21/2021 1:23:17 AM

यमुनानगर ( सुरेंद्र मेहता): हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री अनिल विज आज यमुनानगर पहुंचे। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमला वर्मा के निवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान विज ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पास कोई काम नहीं है, कांग्रेस पार्टी के लोग उन्हें पूछते नहीं है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की उनसे बात तक नहीं होती। उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार पर भड़ास निकालने का काम करते हैं, उनकी किसी बात का जवाब देने की जरुरत नहीं है। 



अनिल विज ने कहा कि अभय चौटाला रोजगार के बारे में गलत बयान बाजी कर रहे हैं। हमने अपने कार्यकाल में बहुत रोजगार दिए हैं, हमने पर्ची खर्ची के सिस्टम को बंद किया। उन्होंने कहा कि पहले नौकरियां बिकती थी अब मैरिट आधार पर युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है। किसानों के आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में कोई भी आंदोलन कर सकता है लेकिन कानून को अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए। 

डॉक्टरों पर हमलों को लेकर एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि करोना काल के दौरान उन्होंने आदेश दिए थे कि हर अस्पताल को पुलिस प्रोटेक्शन उपलब्ध कराई जाए, क्योंकि डॉक्टर अपनी जान जोखिम में डालकर जिंदगियां बचाते हैं, उनकी रक्षा करना हमारी ड्यूटी है। वहीं उन्होंने कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर कहा कि हरियाणा में पूरी तैयारियां कर ली गई हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam