हिमानी नरवाल के घर पहुंचे भूपेंद्र हुड्डा, मां से बोले- किसी पर शक है तो नाम बताओ

punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 09:03 AM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : हिमानी नरवाल हत्याकांड की जांच चल रही है। वहीं रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा परिवार को सांत्वना देने के लिए विजयनगर स्थित हिमानी नरवाल के घर पहुंचे। उन्होंने हत्या के मामले में जांच के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान हुड्डा ने हिमानी की मां से कहा कि किसी पर शक है तो नाम बताओ। 

PunjabKesari

बता दें कि शनिवार को हिमानी नरवाल के भाई व मां ने इस मामले में किसी बड़ी साजिश होने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी से जांच करवाने की गुहार लगाई थी। जिस पर नायब सैनी ने कहा कि चिंता मत करो, दूध का दूध और पानी का पानी करेंगे। 

गौरतलब है कि 1 मार्च को कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल का शव रोहतक जिले में सांपला बस स्टैंड के पास सूटकेस में मिला था। जिसकी गला घोंट कर हत्या की गई थी। पुलिस ने मामले में सचिन नामक शख्स को गिरफ्तार किया था।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static