भूपेंद्र हुड्‌डा बोले- कांग्रेस की सरकार बनी तो किसानों को देंगे MSP की कानूनन गारंटी व 6 हजार बुढ़ापा पेंशन

11/1/2023 4:04:05 PM

रादौर (कुलदीप सैनी) : 2024 चुनाव को लेकर प्रदेश में सरगर्मियां तेज हो रही है। आज हरियाणा दिवस पर कांग्रेस ने रादौर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में जन आक्रोश रैली का आयोजन कर कही न कही सरकार को भी सकते में ला दिया है। भीड़ के लिहाज से यह रैली ऐतिहासिक रही। इस मौके पर हुड्डा ने मंच से प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। वहीं कांग्रेस सरकार बनने पर दी जाने वाली सुविधाओं की भी घोषणा की। रैली में मंच पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान, सांसद दीपेंद्र हुड्डा सहित कई नेता मौजूद रहे।

कांग्रेस की जन आक्रोश रैली को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों को कानूनन एमएसपी की गारंटी दी जाएगी, जिसके लिए रायपुर में हुए कांग्रेस के अधिवेशन में यह तय हो चुका है। वहीं उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार केवल आम लोगों को बरगलाने का काम कर रही है, लेकिन कांग्रेस सरकार में हर वर्ग के कल्याण के कार्य किए गए थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश में बुढ़ापा पेंशन छह हजार दी जाएगी, वहीं गैस सिलेंडर मात्र 500 रुपए में दिया जाएगा। हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार में गन्ने का भाव प्रति क्विंटल चार सौ पचास रुपए दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो रादौर में ही सबसे पहली विजय संकल्प रैली की जाएगी। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana