भूपेंद्र हुड्डा जब सी.एम. थे तो यह कानून ला नहीं पाए, अब दुष्यंत लाए तो बौखलाहट में है: दिग्विजय

2/25/2022 8:47:34 AM

चंडीगढ़ (धरणी) : जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने नेता प्रतिपक्ष भूपिंदर सिंह हुड्डा पलटवार करते हुए कहा कि भूपेंद्र हुड्डा जब सीएम थे तो बेरोजगारी पहले चरम पर थी वो ये कानून ला नही पाए , अब दुष्यंत  कानून लाए है तो उनकी खिसयानी बिल्ली खंबा नोचे वाली कहावत वाली स्थिति है।अगर कोई लोग 5 साल से हमारे यहां रहते है तो  वो हमारी इकनॉमी से जुड़ जाता है।

हुड्डा कानून को लेकर स्पष्ठ नहीं कह पाते मगर उनका प्रयास रहता है। माइक्रो लेवल पर कमी ढूंढ रहे हैं कि उनको कुछ मिल जाए। हम ऐसे लोग जो बाहरी है उनको ये एहसास नही करवाना चाहते हैं।सुरजेवाला के बयान पर दिग्विजय ने कहा कि शैलजा , सुरजेवाला और अभय चौटाला एसवाईएल की कस्सी किसके पास गिरवरी रखकर आएं है पहले इसकी जानकारी दें। दिग्विजयसिंह चौटाला ने यूक्रेन में फंसे छात्रों पर कहा कि हरियाणा सरकार ने हेल्पलाइन भी दी गई है टेलीफोन नम्बर भी जारी किए है 20 हजार हमारे लोग वहां फंसे है ।इनसो छात्र संगठन भी पूरे हालात पर नजर बनाए हुए है।

प्रदेश में होने वाले आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने वीरवार को मंथन किया। चंडीगढ़ स्थित जेजेपी प्रदेश कार्यालय पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला की मौजूदगी में आयोजित इस बैठक में पार्टी द्वारा निकाय चुनाव को लेकर बनाए प्रभारियों, जिला प्रधानों व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने चर्चा करते चुनाव को लेकर रणनीति बनाई और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष सभी चुनावी क्षेत्रों में तैयारियों बारे जानकारी दी।

बैठक में वरिष्ठ नेताओं द्वारा चुनाव संबंधी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए तथा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए कि वे मजबूती के साथ निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट जाए। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली, राज्य मंत्री अनूप धानक, जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला, चेयरमैन एवं विधायक रामकरण काला, रामनिवास सुरजाखेड़ा, विधायक ईश्वर सिंह, जोगीराम सिहाग, अमरजीत ढांडा, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. केसी बांगड़ आदि मौजूद रहे।

जेजेपी द्वारा निकाय चुनाव में सहयोगी पार्टी भाजपा से समन्वय स्थापित करने के लिए पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह की अध्यक्षता में एक मुख्य कमेटी का गठन किया। इस कमेटी में निशान के अलावा वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. केसी बांगड़ व राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी शामिल है। इसके अलावा यह भी निर्णय लिया गया कि चार मार्च को अंबाला में जेजेपी राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में जेजेपी निकाय चुनाव को लेकर बनाए गए सभी प्रभारी, वरिष्ठ नेतागण अपने-अपने क्षेत्र से चुनाव से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट पेश करेंगे, जिसमें वार्ड अनुसार मजबूत उम्मीदवारों की जानकारी आदि होगी।

अंबाला में होने वाली कार्यकारिणी बैठक में पार्टी पदाधिकारियों द्वारा सामान्य सदस्यता अभियान चलाने, संगठन विस्तार, पार्टी की मजबूती आदि के बारे में भी चर्चा की जाएगी और महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। बैठक में पूर्व मंत्री चौधरी हर्ष कुमार, वरिष्ठ नेता अनंतराम तंवर, राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, पूर्व सीपीएस अनिता यादव, यूएलबी सेल के प्रभारी ईश्वर मान, प्रदेशाध्यक्ष रोहित गनेरीवाला, एससी सेल के प्रदेशाध्यक्ष अशोक शेरवाल, व्यापार सेल के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश मित्तल, पूर्व विधायक रामबीर पटौदी, जेजेपी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह, कुलदीप मुलतानी समेत सभी जिला प्रधान व अन्य वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

Content Writer

Manisha rana