विनय नरवाल के परिवार से मिलने पहुंचे भूपेंद्र हुड्डा, मोदी सरकार से की ये मांग
punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 05:49 PM (IST)

करनालः पहलगाम में आतंकी हमले में मरने वाले करनाल के नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार के बीच शोक व्यक्त करने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा उनके घर पहुंचे। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पूरे देश मे इस घटना का रोष पूरा देश चाहता है। इस मामले की जांच भी हो कई जहग चूक हुई है और जो आतंकवादी है उन्हें बिल्कुल भी बक्शा नहीं चाहिए।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि टूरिस्ट पर हमला करना बहुत ही निंदनीय है। सरकार ने जो भी एक्शन लिए हैं और ज्यादा एक्शन सरकार को लेने चाहिए। सबसे सख्त कार्रवाई सरकार को ऐसे लोगों के खिलाफ करनी चाहिए। घटना स्थल पर इंटेलिजेंस का फेलियर रहा, वह सब कुछ जांच का विषय है। हुड्डा ने कहा कि ऐसी घटना दोबारा से ना घटे के लिए सरकार को और ज्यादा सख्त कदम उठाने चाहिए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)