भाजपा सरकार को लोगों को परेशान करना अच्छा लगता है: भूपेंद्र सिंह हुड्डा

4/14/2019 11:08:16 AM

चंडीगढ़ (बंसल): पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसे अनावश्यक रूप से लोगों को परेशान करना अच्छा लगता है। ताजा उदाहरण आढ़तियों को परेशान करना है, जो कई दिनों से ई ट्रेडिंग प्रणाली के विरोध में धरने पर बैठे हैं। 

उन्होंने कहा कि आढ़तियों की हड़ताल स्वरूप गेहूं की खरीद प्रभावित हुई है, जिससे किसान सकते में हैं। सरकार को नहीं मालूम कि आढ़तियों का मुद्दा न सुलझने से किसानों को कितनी दिक्कत हो रही है और कितना नुक्सान हो रहा है। हुड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री रोड शो बेशक करें पर वह किसानों की परेशानियों को नजरंदाज न करें। 

करनाल घटनाक्रम की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच जरूरी 
हुड्डा ने करनाल में छात्रों पर पुलिस बर्बरता पर कहा कि ऐसी कठोर कार्रवाई ऊपर के आदेश के बिना नहीं हो सकती। आई.टी.आई. करनाल में घुसकर पुलिस द्वारा छात्रों व शिक्षकों की बेरहमी से पिटाई करना असहनीय है। उन्होंने कहा कि इस मामले में उच्च स्तरीय न्यायिक जांच जरूरी है, ताकि असलियत सामने आ सके। उन्होंने कहा कि एफ .आई.आर. विद्यार्थियों व स्टाफ  पर नहीं, जिम्मेदार लोगों पर होनी चाहिए। 

Shivam