चिंतन शिविर पर हुड्डा का तंज, कहा- आय दुगनी करने के बहाने बहा रहे लाखों रुपए

12/16/2017 1:00:45 PM

चंडीगढ़ (बंसल): पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा सरकार के टिम्बर ट्रेल में 3 दिवसीय बहुप्रचारित चिंतन शिविर पर तंज कसते हुए कहा कि इसका वही हश्र होगा जो भाजपा के घोषणा पत्र में उल्लेखित स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने के वायदे का हुआ। अब भाजपा यह वायदा कर रही है कि किसान की आय दोगुना करेंगे, पर यह नहीं बता रही कि किस तरह से करेंगे। हुड्डा ने कहा कि पिछले दिनों किसान का आलू 9 पैसे किलो बिका तो क्या यह माना जाए कि अगर 2022 में आलू 18 पैसे किलो बिके तो सरकार इसे दुगुनी आय मानेगी। 

उन्होंने कहा कि सरकार किसान की आय दुगनी करने के बहाने लाखों रुपए बहाकर प्रदेश से बाहर चिंतन कर रहे हैं। इस सरकार का स्टेयरिंग किसी के हाथ में है तो ब्रेक किसी के पास यहां तक कि गाड़ी के पहिए भी एक समान नहीं है इसलिए ये गाड़ी नहीं चल सकती। उन्होंने चिंतन शिविर में स्वास्थ्य विभाग को दूर रखने पर सवाल उठाते हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था तो चौपट है ही, स्वास्थ्य सेवाओं का भी बुरा हाल है इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग को चिंतन से दूर रखने से स्पष्ट है कि मंत्रियों का आपसी तालमेल ठीक नहीं है।