अब दलितों की आवाज बुलंद करेंगे हुड्डा, तैयार किया 16 बिंदुअों का एजेंडा

7/18/2017 12:13:13 PM

चंडीगढ़:हरियाणा में किसानों, मजदूरों अौर व्यापारियों के लिए संघर्ष छेड़ने वाले पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा अब दलित वर्ग की आवाज बुलंद करेंगे। इसके लिए उन्होंने रणनीति तैयार कर ली है। पूर्व सीएम ने 16 बिंदुअों का एजेंडा तैयार किया है। इसी एजेंडे पर हुड्डा अनुसूचित वर्ग के लोगों के लिए संघर्ष करेंगे अौर उनके समर्थन में कई मांगे सरकार के समक्ष रखेंगे। दरअसल, इन दिनों हुड्डा प्रदेश में अपने खेमे के 12 विधायकों की टोली लेकर विभिन्न वर्गों की आवाज बुलंद कर रहे हैं। यह अलग बात है कि हुड्डा का यह संघर्ष अभियान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. अशोक तंवर से अलग ही चल रहा है। मगर हुड्डा का कहना है कि वे प्रदेश के हर वर्ग से जुड़े हैं अौर उनकी आवाज बुलंद करते रहे हैं। उनके अनुसार इसी कड़ी में वे किसान, मजदूर व व्यापारी वर्ग के संघर्ष के साथ-साथ अनुसूचित जाति वर्ग का संघर्ष भी शुरू करेंगे। 

इन मुख्य बिंदुअों पर होगा संघर्ष
वैसे तो अनुसूचित वर्ग के हकों की लड़ाई के लिए हुड्डा ने 16 बिंदुअों पर मांगपत्र तैयार किया है। इनमें से मुख्यत: अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को 100-100 गज के प्लाट न देना, निकाय के अंतर्गत अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवारों को 50 वर्ग गज का प्लाट दिया जाए, मौजूदा सरकार द्वारा प्रियदर्शनी आवास योजना को बंद करना, गरीब अनुसूचित वर्ग के लोगों के कर्ज माफ करना, सरकार द्वारा अनुसूचित जाति आयोग को भंग करना, सफाई कर्मचारी आयोग गठित किया जाए अौर अनुसूचित वर्ग के लोगों की नौकरियों में बैकलॉग पूरा किया जाए। अनुसूचित अौर बीपीएल परिवारों को बिना गारंटी ऋण दिया जाए इत्यादि मुद्दों पर हुड्डा संघर्ष शुरू करेंगे।