पंचकूला हिंसा के बाद भूपेंद्र हुड्डा ने मांगा CM खट्टर का इस्तीफा

8/26/2017 2:24:22 PM

चंडीगढ़: पंचकूला हिंसा के बाद पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मनोहर लाल खट्टर से इस्तीफा मांगा है और उन्होंने प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है। प्रैस कॉन्फ्रेंस कर हुड्डा ने कहा है कि प्रदेश सरकार हालात से निपटने में पूरी तरह से फेल हुई है और मौजूदा सरकार को अब सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। 

उन्होंने कहा कि इससे पहले जाट आंदोलन के दौरान भी हरियाणा में इसी तरह से हालात बिगड़े थे और तब भी  सरकार हालात से निपटने में नाकाम रही थी। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोगों का विश्वास मौजूदा सरकार से पूरी तरह उठ चुका है और अब खट्टर को तुरंत प्रभाव से सत्ता से बाहर हो जाना चाहिए और अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।