Haryana: कांग्रेस में कुर्सी की मारा मारी, Frame में आने के लिए गोदी में बैठ गए नेता, VIDEO VIRAL
punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 02:27 PM (IST)

करनालः करनाल की अनाज मंडी में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस नेताओं में कुर्सी की मारा मारी देखने को मिली। एक तरफ कुर्सी न मिलने के चलते शहरी जिला अध्यक्ष पराग गाबा खड़े रहे। दूसरी ओर एक ओर फ्रेम में आने के लिए ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजेश वैद्य कुर्सी पर पहले से बैठे हुए नेता की गोद में जाकर बैठ गए। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे। इस दौरान पत्रकारों का जमावड़ा लगा हुआ था, दर्जनों कैमरे ऑन हैं, लेकिन, दूसरी ओर पार्टी के शहरी और ग्रामीण जिलाध्यक्ष कार्यकर्ताओं की भीड़ में खड़े होकर अपनी कुर्सी ढूंढ रहे हैं। काफी देर तक पार्टी के दोनों जिलाध्यक्ष राजेश वैद और पराग गाबा कार्यकर्ताओं की भीड़ के बीच खड़े थे और हुड्डा के बगल में रखी दोनों कुर्सियों पर पहले से ही दो नेता बैठे हुए थे। इसी बीच किसी ने आवाज लगाई कि जिलाध्यक्ष को तो कुर्सी दे दो, जिसके बाद भीड़ में पीछे खड़े ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजेश वैद जैसे-तैसे आगे आते हैं।
मगर फिर भी हुड्डा के बगल में बैठे नेताजी कुर्सी से उठने के बजाय राजेश वैद को अपनी गोद में बिठा लेते हैं। अब बारी आई, शहरी जिलाध्यक्ष पराग गाबा की, वो भी कुर्सी पर बैठने के लिए भीड़ से निकलकर आगे तो आए, मगर इन्हें कुर्सी नसीब नहीं हुई, लिहाजा पार्टी जिला अध्यक्ष को पूरी प्रेस कांफ्रेंस तक खड़े ही रहना पड़ा। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस दौरान मीडिया कर्मी भी वीडियो में कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि सारी वीडियो नेगिटिव बन जाएगी।
ऐसा बिल्कुल नहीं है, कि कांग्रेस के इन नेताओं और कार्यकर्ताओं को इतना भी नहीं मालूम कि जिला अध्यक्ष का पद क्या होता है, उसका प्रोटोकॉल क्या है, मगर हुड्डा के बगल में बैठना और कैमरे के फ्रेम में आने की लालसा में इन लोगों ने जहां अनुशासन की धज्जियां उड़ा दी। वहीं, हुड्डा साहब भी सबकुछ देखकर और सुनकर भी आराम से बालों में कंघी करते रहे। हालांकि, शहरी जिलाध्यक्ष को कुर्सी ना मिलना, और ग्रामीण जिलाध्यक्ष को गोद में बैठा देख एक पत्रकार ने खुद ही कह दिया, कि इसका संदेश गलत जाएगा, मगर ये कांग्रेस है। यहां कुछ भी संभव है। दूसरी ओर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा भी अब कांग्रेस पार्टी पर चुटकी लेते हुए नजर आ रही है।