भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मुश्किलें बढ़ीं, ईडी ने दायर की चार्जशीट

8/26/2019 9:36:32 PM

पंचकूला (उमंग श्योराण): पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। एजेएल प्लाट आवंटन मामले में ईडी ने आज हुड्डा के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी। ईडी ने हुड्डा के साथ साथ मोती लाल वोहरा का नाम भी चार्जशीट में शामिल किया है। सूत्रों के मु​ताबिक जल्द ही इन्हें सम्मन जारी हो सकता है और सम्मन के वक्त इनकी प्रॉपर्टी को भी अटैच किया जा सकता है। ई.डी द्वारा चार्जशीट सबमिट करने पर अब तीनों के खिलाफ सीबीआई कोर्ट में अलग से मामला चल सकता है। ईडी द्वारा फ़ाइल की गई चार्जशीट पर अब 16 सितम्बर को सुनवाई होगी।  

क्या था मामला 
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा तत्कालीन समय में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के चेयरमैन थे। उस समय आरोपी मोती लाल वोहरा एजेएल हाउस के चेयरमैन थे। भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर आरोप है कि उन्होंने सीएम रहते हुए नेशनल हेराल्ड की सब्सिडी एसोसिएट्स जनरल लिमिटेड (एजेएल) कंपनी को 2005 में 1982 की दरों पर प्लॉट अलॉट करवाया था। 

kamal