अब साइकिल प्रेमियों को ट्रैफिक से मिलेगी निजात, 30 लाख की लागत से बनेगा ट्रैक

1/4/2020 9:53:43 AM

अम्बाला छावनी (जतिन) : गांधी मैदान में साइकिल ट्रैक बनाने का कार्य शुरू हो गया। ट्रैक की लम्बाई करीब 2 हजार फीट की होगी। नगर परिषद की इंजीनियरिंग ब्रांच के ठेकेदार ने ट्रैक का काम शुरू कर दिया है। फिलहाल मैदान के चारों ओर बाऊंड्री का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। उसके बाद ट्रैक तैयार किया जाएगा।

2 हजार फीट में बनेगा साइकिल ट्रैक 
अम्बाला के कैंटोनमैंट बोर्ड द्वारा अम्बाला का पहला साइकिल ट्रैक तैयार किया गया है। बोर्ड का ट्रैक बनकर तैयार हो गया है। उसे अब जनता के लिए शुरू कर दिया गया है। इसी के तर्ज पर अब गांधी मैदान में 2 हजार फीट का साइकिल ट्रैक तैयार किया जा रहा है। इस साइकिल ट्रैक की खासियत यह है कि यह ट्रैक अम्बाला के जगाधरी रोड पर बने गांधी मैदान में तैयार किया जा रहा है। जहां पर साइकिल प्रेमियों को किसी तरह के ट्रैफि क का सामना नहीं करता पड़ेगा। बिना किसी रुकावट से साइकिल प्रेमी ट्रैक पर अपनी साइकिल चला पाएंगे।

Isha