बड़ा हादसा: तालाब में डूबे 3 बच्चे, दलदल में फंसने से गई मासूम बच्चों की जान

5/16/2022 1:37:25 PM

भिवानी : भिवानी जिले के बहल गांव में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। तीनों बच्चे बहल के राजकीय प्राथमिक पाठशाला में कक्षा 4, 6 तथा 2 के विद्यार्थी थे तथा बकरियों को चराने के लिए गए थे।

बताया जा रहा है कि बहल गांव में खाड़ी वाले तालाब को अमृत सरोवर योजना के तहत बनाया गया है तथा इस तालाब में गंदा पानी भरा हुआ है। वहीं गांव के तीनों युवक सुशील उर्फ गोलू (10), सचिन (11) और लखन (8) तालाब के पास से जा रहे थे। तभी एक युवक पैर फिसलने से नीचे तालाब में गिर गया। जबकि दो अन्य युवक भी उसे बचाने के लिए तालाब में उतरे। तीनों बच्चे पानी में गिरने के बाद दलदल में फंस गए।

वहीं बच्चों के तालाब में गिरने की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा कुछ युवकों को रस्सी के सहारे तालाब में उतारा। इसके बाद तीनों बच्चों को तालाब से बाहर निकाला गया। अस्पताल में ले जाने के बाद डॉक्टरों ने जब उनकी जांच की तो उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana