Faridabad: शादी समारोह से लौट रहे परिवार के साथ हुआ बड़ा हादसा, 2 मासूम बच्चों की गई जान

punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 10:00 AM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : हरियाणा के फरीदाबाद जिले से दिल दहला देना देने वाला मामला सामने आया है जहां पर बीती रात एक शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार पति-पत्नी के साथ उनके तीन बच्चे फरीदाबाद के बल्लभगढ़ स्थित तिगांव रोड से होकर गुजर रहे एक गंदे नाले में बाइक सहित गिर गए। 

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक यह घटना बीती रात लगभग साढ़े नौ बजे की है। इस घटना में 8 साल की बच्ची साक्षी की मौत हो गई जिसके शव को बरामद कर लिया गया है। तो वहीं 4 साल के बेटे निखिल का शव सुबह बरामद किया गया जिसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मीनाक्षी उम्र 6 वर्ष और दोनों पति-पत्नी बच गए है जिन्हें आसपास के लोगों ने समय रहते गंदे नाले से बाहर निकाल लिया। 

शादी समारोह से लौट रहे परिवार के साथ हुआ हादसा 

वहीं जांच अधिकारी भूपेंद्र ने बताया कि दाताराम पुत्र चरण सिंह जोकि राजीव कॉलोनी का रहने वाला है। बीते कल रात को वह तिगांव में एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर वापस राजीव कॉलोनी बाइक पर लौट रहा था। बाइक पर उसकी पत्नी रजनी, बेटी साक्षी उम्र 8 वर्ष बेटी मीनाक्षी उम्र 6 वर्ष और बेटा निखिल उम्र 4 वर्ष सवार थे जैसे ही वह बल्लभगढ़ बायपास रोड के नजदीक आया। तिगांव पुल के पास सड़क निर्माण के चलते रास्ते को बंद किया हुआ था लेकिन लोगों ने यहां से थोड़ा रास्ता निकाला हुआ था जिससे बाइक निकालने की कोशिश की। जिसके बाद उसकी बाइक अनबैलेंस हो गई और सभी नाले में गिर गए। आसपास के लोग दौड़ पड़े और जैसे- तैसे दाताराम उसकी पत्नी रजनी और 6 साल की बेटी मीनाक्षी को नाले से बाहर निकाल लिया, लेकिन 8 साल की साक्षी को जब तक नाले से बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं निखिल के शव को सुबह बरामद किया है।  

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static