खाटू श्याम धाम पर पूजा अर्चना करने आए परिवार के साथ बड़ा हादसा, 3 लोगों की मौत, 4 घायल(VIDEO)

3/15/2022 3:06:36 PM

पानीपत(सचिन): पानीपत के चुलकाना खाटू श्याम धाम पर पूजा अर्चना के लिए आया जींद जिले का परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया । हादसे के दौरान 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 शख्स घायल हो गए। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार एक ही परिवार के 11 लोग इको वैन में सवार होकर पूजा अर्चना के लिए चुलकाना धाम आए थे। पूजा अर्चना कर वापस लौटते समय इको वेन अहर गांव के पास ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। सभी घायलों का पानीपत के अस्पताल में चल रहा इलाज वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखवा गया है। 



घायल विक्रम ने बताया कि वह पिल्लूखेड़ा का रहने वाला है। वह अपने परिवार के 11 सदस्यों के साथ जींद से रात 1 बजे पानीपत समालखा स्थित चुलकाना धाम दर्शन करने के लिए निकले थे। पूजा करके अलसुबह 5 बजे जींद वापस लौट रहे थे। तभी अहर गांव के पास सामने से आ रही ईंटों से भरी ट्रॉली ने ईको वैन को सामने से टक्कर मार दी हादसे में वैन में बैठे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इको वैन चालक सोमदत्त ने बताया कि वह जींद के गांव कालावासी का रहने वाला है। हादसा सुबह करीब साढ़े 6 बजे हुआ। हादसा धुंध की वजह से हुआ है। ट्रॉली से कैसे टक्कर हुई, इस बारे में एकदम पता न चल सका।

 

 


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha