राज्यस्थान के सीकर में बड़ा हादसा: हरियाणा के 5 लोगों की मौत, सालासर बालाजी के दर्शन के लिए आए थे पांचों
punjabkesari.in Monday, Jan 23, 2023 - 09:48 AM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : राजस्थान के सीकर में दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां हरियाणा के फतेहाबाद के भूथनकलां गांव के पांच लोगों की मौत होने की सूचना मिली है। फिलहाल पांचों के शवों को फतेहपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। इनका आज पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
जानकारी के मुताबिक हरियाणा के फतेहाबाद इलाके के रहने वाले पांचों युवक अपनी कार से सालासर बालाजी के दर्शन करने के लिए आए थे। रात 11 बजे फतेहपुर इलाके में फतेहपुर-सालासर सड़क मार्ग पर उनकी कार की ट्राले से टक्कर हो गई। मृतकों में अजय कुमार, अमित, संदीप, मोहनलाल व संदीप है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)