CM फ्लाइंग की बड़ी कार्रवाई, यूरिया की दुकान पर छापेमारी कर पकड़े कई कट्टे

12/6/2021 5:58:10 PM

भिवानी(अशोक भारद्वाज) : मुख्यमंत्री उडऩदस्ते ने गुप्त सूचना के आधार पर बीती देर रात्रि यूरिया खाद की ब्लैकमेलिंग करने वाले व्यक्ति को रंगे हाथों कट्टों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं। विभाग को सूचना मिली थी कि भिवानी जिला के ईशरवाल गांव में कमाली ब्रदर्स नाम की फर्म यूरिया के बैग ब्लैक में बेच रही है। मार्केट में जो बैग 268 रूपये में उपलब्ध है, उन बैगों की ऐवज में 330 रूपये वसूले जा रहे है। जिसके बाद मुख्यमंत्री उडऩदस्ते ने कृषि विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर छापेमारी की। जिसमें यूरिया के कट्टों में दलाली करने वाले संजय नाम के बिचौलिये को पकडऩे में सफलता हासिल की है। 

कृषि उपमंडल अधिकारी डॉ. सत्यवीर शर्मा ने बताया कि कृषि मंत्री व राज्य सरकार के निर्देशों पर किसानों को खाद आसानी से उपलब्ध करवाने के राज्य सरकार के उद्देश्य में कुछ असामाजिक तत्व ब्लैकमेलिंग का रास्ता अपना रहे है, जिसके बाद दो किसान सुरेंद्र व सुनील को मुख्यमंत्री उडऩदस्ते ने गांव ईशरवाल में पैसे देकर ब्लैक में मिल रहे यूरिया के बैग को खरीदने के लिए भेजा। जिन्होंने 30 कट्टे 268 की बजाए 330 के भाव में खरीदे। इसी बीच जब कट्टों को गाड़ी में डाला जा रहा था तो मुख्यमंत्री उडऩदस्ते ने रंगे हाथों सामान की बरामदगी की तथा इस मामले की दलाली में संलिप्त संजय नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। इनके खिलाफ कृषि एक्ट-1985 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

अधिकारियों ने बताया कि फर्म का मालिक वहां रखे 410 कट्टों का स्टॉक रजिस्टर के रिकॉर्ड से भी मिलान करवा पाने में असफल रहा। इस बरामदगी के बाद उन्हें उम्मीद है कि इस क्षेत्र में खाद की ब्लैकमेलिंग पर अंकुश लगेगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana